वोट करेगा पाकुड़ 20 नवंबर को : DC ने वोट कार्निवल आयोजित करने का दिया निर्देश | मतदान प्रतिशत 85 पार ले जाने का लक्ष्य


मतदान के प्रति जागरूकता हेतु वोट कार्निवल का होगा भव्य आयोजन
पाकुड़। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को स्वीप कोषांग के साथ बैठक की। बैठक में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आगे की रणनीति/योजना/कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा किया। डीसी ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने में अपनी सहभागिता निभाना है। इस बार जिला प्रशासन ने जिले का मतदान प्रतिशत 85 पार ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता आवश्यक है। मतदान के महत्व को बताने एवं मतदान दिवस के दिन मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करने पर बल दिया। बैठक में आगामी 16 नवंबर को वोट कार्निवल के सफल आयोजन एवं थीम बूथ की तैयारियां को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विस्तार से चर्चा किया। इस बाबत संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि वोट कार्निवल के दिन मतदाता शपथ ग्रहण समारोह, डांस, स्केटिंग, बॉक्सिंग,जूडो,कराटे, योगा कार्यक्रम, रक्तदान, खेल कूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
वाहनों एवं विभिन्न दुकानों में स्टीकर लगाकर जागरूक किया गया
स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पाकुड़ बाजार एवं विभिन्न दुकानों में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्टीकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से टोटो, टेम्पु एवं बोलेरो आदि गाड़ियों पर स्टीकर लगाकर लोगों को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक का आयोजन
विगत चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों एवं हाट बाजार में विशेष रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। स्वीप कोषांग पाकुड़ द्वारा अबतक पाकुड़ जिले के विभिन्न प्रखंडों के हाट बाजारों जैसे बड़कियारी, देवीनगर, महुलपहाड़ी हटिया एवं डांगापाड़ा हटिया आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण जनता को स्थानीय भाषा में कलाकारों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए 20 नवम्बर 2024 को अपने-अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में हिरणपुर हटिया एवं पाकुड़िया प्रखंड के तलवा हटिया में नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।