+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 14, 2024
Latest Hindi NewsNewsPolitics

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। JMM की और से शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक से जवाब तलब किया है और 6 नवंबर 2024 तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। बता दें कि झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को कहा था कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलिकॉप्टर को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे तक रोका गया था। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी और बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने इस घटना का विवरण देते हुए बताया कि सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चुनावी सभा दोपहर 1:15 बजे होनी थी, जबकि दूसरी सभा सिमडेगा जिले के बाजारटांड़ मैदान में आयोजित होनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा चाईबासा कॉलेज मैदान में दोपहर 2:40 बजे तय थी। चाईबासा से गुदड़ी की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है, और गुदड़ी से सिमडेगा की दूरी करीब 90 किलोमीटर है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तक उड़ान भरने से रोक दिया गया, जिसके कारण उन्हें घने जंगल में करीब डेढ़ घंटे तक रुकना पड़ा। जेएमएम ने इस घटना पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को तलब करने और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की थी.

Leave a Response