+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

आज रांची में अमित शाह बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करेंगे ! कल पीएम मोदी भी आएंगे

Share the post

सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे

रांची. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी 3 नवंबर को सुबह 9 बजे बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी करेंगे. बीजेपी का यह संकल्प पत्र भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर आधारित है. इस संकल्प के जरिए भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को रांची से घाटशिला के धालभूमगढ, सिमरिया और बरकठ्ठा जाएंगे, जहां वो चुनावी सभओं को संबोधित करेंगे. वहीं, 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा और गढ़वा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

देर रात राजधानी पहुंचे

अमित शाह शनिवार को देर रात रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अमित शाह का केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और पार्टी के चुनाव सहप्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा व नेताओं ने स्वागत किया. रांची एयरपोर्ट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीधे होटल पहुंचे जहां उन्होने भाजपा नेताओं के साथ चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी के बारे में जाना. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए.

Leave a Response