+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

रांची में कल तेजस्वी यादव व 19 को राहुल गांधी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के घोषणा के बाद अब बड़े बड़े नेताओं का दौरा राज्य में शुरू हो जाएगा। इसी कड़ी में राजद नेता तेजस्वी यादव कल यानी 18 अक्टूबर को रांची पहुंचेंगे। तेजस्वि यादव सीएम हेमंत सोरेन के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में कांग्रेस के भी कई नेता मौजूद रहेंगे।वामदल के नेता भी इस बैठक में रहेंगे। बैठक में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग पर फैसला लिया जाएगा। वहीं, 19 अक्टूबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रांची आएंगे। राहुल गांधी डोरंडा के शौर्य सभागार में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ वे विभिन्न सामाजिक संगठन, जातीय संगठन, संविधानविद, शिक्षाविद सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक करेंगे। सम्मेलन में पांच सौ प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इधर सम्मेलन की तैयारी को लेकर पार्टी व अलग-अलग संगठन जुटे हैं।

Leave a Response