नामकुम अंचल में ताला तोड़कर प्रभार ग्रहण करने के वायरल वीडियो का स्थल जाच किया गया
रांची। अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम द्वारा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिए गए जांच के आदेश पर जांच करने नामकुम अंचल पहुंच कर स्थल जांच किया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार द्वारा सोशल मीडिया एवं न्यूज चैनल में प्रसारित “नामकुम अंचल में प्रभार प्राप्त करने के लिए ताला तोड़कर सीओ ने लिया चार्ज” वीडियो पर जांच करते हुए, पूर्व अंचल अधिकारी नामकुम प्रभात भूषण सिंह एवं कर्मियों के बयान दर्ज किया।
अंचल अधिकारी नामकुम से अपना पक्ष मांगा
अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची द्वारा प्रभार लेने वाले अंचल अधिकारी नामकुम राम प्रवेश कुमार से अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। इस दौरान वहां के पंचायत समिति के सदस्य और उप प्रमुख ने भी अपनी बात रखते हुए अपना ज्ञापन दिया। बता दें कि उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 28 सितंबर 2024 को नामकुम अंचल में घटी घटना के वायरल वीडियो के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची को स्थल जांच कर संलिप्त दोषी पदाधिकारी/कर्मियों को चिन्हित करते हुए 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।