मंत्री हफीजुल हसन का प्रयास लाया रंग : रैयती जमीनों पर भी कब्रिस्तान निर्माण में घेराबंदी करने का रास्ता हुआ साफ
रांची. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन का प्रयास रंग लाया। आज झारखंड कैबिनेट बैठक में रैयती जमीन पर कब्रिस्तान बनाने का प्रस्ताव पास हुआ। रैयती जमीन पर कब्रिस्तान की घेराबंदी निर्माण प्रस्ताव के पास किए जाने पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लगातार राज्य में सभी समुदायों का विकास कार्य किया जा रहा है। आज राज्य में अल्पसंख्यक हॉस्टल निर्माण, मदरसों में छात्रवास का निर्माण, वक़्फ़ बोर्ड का गठन सहित रिकॉर्ड स्तर पर राज्य में कब्रिस्तान की घेराबंदी की गयी, जो एक विश्व रिकॉर्ड है। इसी कड़ी में राज्य में रैयती जमीन होने के कारण कुछ कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण कार्य में हो रहे परेशानी मेरे संज्ञान में आया था। आज कैबिनेट बैठक में राज्य के रैयती जमीनों पर भी कब्रिस्तान निर्माण में घेराबंदी करने का रास्ता साफ हुआ है।