+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, December 27, 2024
NewsSocial

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरुषों की मूर्ति की साफ-सफाई कराने के निर्देश

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांंची। मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारिययों को लेकर बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सम्बंधित पदाधिकारी को आगन्तुकों के लिए मैदान के दायीं और बायीं ओर वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था, मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेटिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निदेश दिए। कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, रांची को विद्युत व्यवस्था एवं साउण्ड प्रूफ जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

अस्थायी शौचालय की व्यवस्था रहेगी

उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था, परेड पूर्वाभ्यास में भाग लेने वाले कैडेटों के लिए मोरहाबादी मैदान में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग वितरण प्रमण्डल को दिया। साथ ही सम्बंधित अधिकारी को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती एवं साफ सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी ससमय कराने का निर्देश दिया गया।

चिकित्सा व्यवस्था और मेडिकल कैंप

उपायुक्त ने सिविल सर्जन को मोहराबादी मैदान में कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा व्यवस्था और मेडिकल कैंप एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रूप से करने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महापुरुषों की मूर्ति की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। जिला अग्निश्मन पदाधिकारी रांची को कार्यक्रम स्थल पर अग्निश्मन व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा मोरहाबादी में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी से संबंधित अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए ससमय तैयारी पूरी करने के निर्देश दिये गए।

Leave a Response