+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, January 3, 2025
News

आज नक्सलियों का झारखंड-बिहार बंद

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। 25 जुलाई को नक्सलियों ने बिहार और झारखंड बंद की घोषणा की है। नक्सलियों के इस बंद को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। नक्सल प्रभावित इलाकों से गुजरने वाली ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नक्सली नेता कॉमरेड की पत्नी जया हेम्ब्रम समेत 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी के विरोध में 25 जुलाई गुरुवार को बंद का एलान किया गया है। चक्रधरपुर के सीनियर डीइएन को कहा गया है कि रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ट्रैक में पेट्रोलिंग की जाये। चक्रधरपुर- राउरकेला सेक्शन में विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा गया है। चक्रधरपुर में लोको पायलट और असिस्टेंट लोको पायलट को अलर्ट रहने को कहा गया है ताकि आरपीएफ और जीआरपी को सारी सूचना का आदान प्रदान हो सके। रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि नक्सली बंदी को लेकर आरपीएफ, रेलवे के पदाधिकारियों के साथ हर थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतने को कहा गया है।

Leave a Response