+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsSocial

DC व SSP ने मुहर्रम को लेकर विभिन्न अखाड़ों व जुलूस रुट का निरीक्षण किया | कर्बला में चादरपोशी कर अमन-चैन व तरक्की की दुआ मांगी

Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल न हो इसे लेकर सजग रहें : उपायुक्त

रांची। मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा व वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा रांची के विभिन्न अखाड़ों एवं जुलूस रुट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष गुप्ता, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता सुदेश कुमार, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटि और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। इससे पहले उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक चर्च रोड स्थित कर्बला पहुंचे, जहां कमेटी के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कर्बला में लगने वाले मेले की जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने लाइट, महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, जेनरेेटर आदि की व्यवस्था का अनुरोध किया गया, जिस पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित आश्वासन दिया गया।

तय रुट से ही ससमय जुलूस निकालें और वापस लौटें

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा द्वारा पैदल जुलूस रुट का निरीक्षण किया गया। कर्बला से धौताल अखाड़ा, शिवाजी चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक जुलूस रुट का निरीक्षण करते हुए आला अधिकारियों ने अखाड़ाधारियों से बातचीत कर विधि-व्यवस्था में सहयोग की बात कही। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि तय रुट से ही ससमय जुलूस निकालें और वापस लौटें। उन्होंने अखाड़ाधारियों से कहा कि जुलूस में असामाजिक तत्व शामिल न हो इसे लेकर सजग रहें। किसी भी तरह के खतरनाक कारनामें जुलूस में न हो इसका भी सभी अखाड़ाधारी ध्यान रखें।

डोरंडा में सीसीटीवा की व्यवस्था रहेगी

डोरंडा के युनूस चौक पहुंच कर भी उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अखाड़ाधारी से बातचीत की गयी। वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करने को कहा। अखाड़ाधारी के अनुरोध पर उपायुक्त द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवश्यक स्थान पर सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

चादरपोशी कर मांगी अमन चैन व तरक्की की दुआ

कर्बला चौक स्थित कर्बला में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा सहित मुहर्रम कमेटी एवं शांति समिति के सदस्यों ने चादरपोशी कर देश में अमन, भाईचारा और तरक्की की दुआ की। इस दौरान महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह यादव, मौलाना तहजीबुल हसन, मोहम्मद इस्लाम, आफताब आलम, अकीलुर्रहमान, अफरोज आलम, पप्पू गद्दी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Response