+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi News

आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : राहुल गांधी आज रांची एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे | अमेठी-रायबरेली में है प्रोग्राम

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में राहुल गांधी को कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था। लेकिन राहुल गांधी रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश नहीं हो सकेंगे। राहुल गांधी का अमेठी व रायबरेली में प्रोग्राम है। बता दें कि पिछली सुनवाई 21 मई को हुई थी। राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट में यह अपील की थी कि राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो अपमानजनक है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। जिस पर रांची के एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने 11 जून को राहुल गांधी को सशरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा। अब राहुल गांधी के वकील की तरफ से मंगलवार को कोर्ट में एक बार फिर वक्त ले सकते हैं। कानूनी जानकार बताते हैं कि समन जारी कर दिया गया है लेकिन कोर्ट की तरफ से राहुल गांधी को अभी एक से दो और तारीख दी जा सकती है। बता दें कि भाजपा नेता नवीन झा ने याचिका में यह आरोप लगाया है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को राहुल गांधी के द्वारा हत्यारा कहा गया था। दिल्ली के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने यह कहा था कि भारतीय जनता पार्टी में अमित शाह जैसे लोग पार्टी के अध्यक्ष बन जाते हैं लेकिन कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता।

Leave a Response