+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

I.N.D.I.A ब्लॉक की अहम बैठक शुरू | झारखंड से सीएम चंपई सोरेन व कल्पना सोरेन शामिल

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले I.N.D.I.A ब्लॉक की अहम बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हो रही है। इस बैठक में CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, जेएमएम की कल्पना सोरन, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, फारुख अब्दुल्लाह, सीतारमा येचुरी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, तेजस्वि यादव, दीपांकर भट्‌टाचार्य, साहनी, प्रियंका गांधी सहित इंडिया ब्लॉक के कई नेता मौजूद हैं। I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है। मीटिंग के कन्वीनर (संयोजक) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हैं।

I.N.D.I.A अलायंस की छठी बैठक

बता दें कि I.N.D.I.A अलायंस की ये छठी बैठक है। इससे पहले I.N.D.I.A के नेता चार बार पटना, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में बैठक कर चुके हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुई हैं। ममता ने शामिल न होने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा कि 1 जून को मेरे घर (बंगाल) में चुनाव है। हाल ही में राज्य में चक्रवाती तूफान भी आया है, इसको लेकर चलाए जा रहे राहत कार्यों (रिलीफ) को भी देखना है। 1 जून को लोकसभा चुनाव में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग है।

ये दल होंगे बैठक में शामिल

गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी (शरद गुट), आप, शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, MDMK, केएमडीके, वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और एमएमके शामिल हैं।

Leave a Response