रांची। झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को ED ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद आलमगीर आलम से मुलाकात करने उनकी पत्नी और बेटा तनवीर आलम ED ऑफिस पहुंचे। इधर, आलमगीर आलम के अरेस्ट होने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपने x अकाउंट पर मंत्री आलमगीर आलम को तंज कसा। बता दें कि कुछ दिनों पहले उनके पीएस संजीव लाल और पीएस के नौकर जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद हुए थे। ईडी पिछले दो दिनों से मंत्री से पूछताछ कर रही थी। मंगलवार को ईडी ने उनसे करीब नौ घंटे पूछताछ की थी, वहीं, आज भी उनसे पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। 6 मई को ईडी ने आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी की थी। इस दौरान उन्हें करोड़ों रुपए कैश मिले थे। छापेमारी के बार संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों अभी ed के रिमांड पर हैं। कांग्रेस के नेता और पाकुड़ से विधायक आलमगीर आलम झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं। ईडी की छापेमारी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में की गई थी। उन्हें पिछले साल ही गिरफ्तार किया गया था।
add a comment