+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
CrimeLatest Hindi News

विधि व्यवस्था रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करने पर रांची एसएसपी ने 15 थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। विधि व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट नहीं देने रांची एसएसपी ने रांची जिले के 15 थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है। एसएसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारी को प्रतिदिन विधि व्यवस्था से संबंधित रिपोर्ट चुनाव कोषांग को भेजने का निर्देश दिया गया था। लेकिन निर्धारित समय में इन थाना प्रभारियों के द्वारा रिपोर्ट चुनाव कोषांग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसी के वजह से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध 48 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करें।

ये थाना प्रभारी देंगे स्पष्टीकरण

नामकुम थाना प्रभारी, लालपुर थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी, डेली मार्केट थाना प्रभारी, बुंडू थाना प्रभारी, सदर थाना प्रभारी,
डोरंडा थाना प्रभारी, टाटीसिलवे थाना प्रभारी, तुपुदाना ओपी प्रभारी, पिठोरिया थाना प्रभारी, पंडरा ओपी प्रभारी, बेडो थाना प्रभारी,
विधानसभा थाना प्रभारी, अनगड़ा थाना प्रभारी व दलादली ओपी प्रभारी।

Leave a Response