रांची. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव की तिथियों का ऐलान होना अभी बाकी है. इधर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी कर दी है. जारी सूची के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी इस बार फिर से वाराणासी से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड से इन 11 लोगों को मिला टिकट
राजमहल- ताला मरांडी, पलामू- बीडी राम, जमशेदपुर- विद्युत चरण महतो, चाईबासा- गीता कोड़ा, खूंटी- अर्जुन मुंडा, लोहरदगा- समीर उरांव, हजारीबाग- मनीष जयसवाल, रांची- संजय सेठ, गोड्डा- निशिकांत दुबे, कोडरमा- अन्नपूर्णा देवी, दुमका- सुनील सोरेन.
add a comment