+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, August 23, 2025
News

‍‍Breaking : 23 फरवरी से रांची में भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट एक दिन का 400 रुपए व महंगा 2000 रुपए

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

5 दिनों तक मैच देखने के लिए कम से कम 2 हजार रु. खर्च करने पड़ेंगे

रांची। 9 दिनों के बाद एक बार फिर झारखंड की धरती में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा। 23 से 27 फरवरी के बीच झारखंड की राजधानी रांची में भारत व इंग्लैड के क्रिकेटर टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखाएंगे। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मुकाबला जीती है। तीसरा टेस्ट मैच आज से यानि 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टेस्ट मैच रांची में 23-27 फरवरी को खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 7-11 मार्च को खेला जाना है। रांची में खेले जाने वाले मैच को लेकर जेएससीए प्रशासन ने टिकट के दर जारी कर दिए हैं। इस टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट 400 रुपए का होगा। वहीं, सबसे महंगा टिकट 2000 रुपए का होगा। यानि 400 रुपए खर्च कर आप एक दिन का मैच देख सकेंगे। यानि 5 दिनों का मैच देखने के लिए कम से कम आपको 2 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

टिकट के दर इस प्रकार है

विंग-ए लोअर टियर: 400 रु. (प्रति दिन), विंग-बी लोअर टियर 500 रु. (प्रति दिन), विंग-सी लोअर टियर 400 रु. (प्रति दिन), विंग-डी लोअर टियर 500 रु. (प्रति दिन)। प्रिमियम टैरेस 700 रु. (प्रति दिन), प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 2000 रु. (प्रति दिन), हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 1500 रु. (प्रति दिन) व कॉरपोरेट बॉक्स 1200 रु. (प्रति दिन)।

आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला गया था

आपको बता दें कि जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच भारत व साउथ अफ्रीका के बीच 19-22 अक्टूबर 2019 को खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी व 202 रन से मुकाबला जीता था। यहां पहला टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच 16-20 मार्च 2017 को खेला गया था, यह मैच ड्रा रहा था। इस स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले अबतक खेले जा चुके हैं। वहीं, 4 टी-20 मैच भी खेले गए हैं। वनडे में आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था। वहीं, आखिरी मैच टी-20 में भारत व न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी 2023 को खेला गया था। न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला जीती थी।

Leave a Response