रांची। चंपई सोरेन सरकार के बहुमत हासिल करने के बाद आज फिर सत्ता व विपक्ष झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में आमने सामने होंगे। विशेष सत्र का आज दूसरा व अंतिम दिन है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। ऐसे में सदन की कार्रवाई हंगामेदार होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी फिर गरमा गरम बहस के बीच एक बार फिर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने होंगे। सदन में दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप होने के आसार हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वासमत साबित करने के लिए सदन का विशेष सत्र बुलाया था। सदन के विशेष सत्र की शुरुआत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुई थी। सोमवार को चली कार्यवाही के दौरान चंपई सोरेन सरकार ने सदन में विश्वासमत हासिल किया। सरकार के पक्ष में कुल 47 मत पड़े, जबकि विपक्ष कुल 29 वोट पड़े।
add a comment