+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

15 IPS का ट्रांसफर ! अनुराग गुप्ता को एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार

Share the post

रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव साहिबगंज एसपी बनाए गए

रांची! झारखंड सरकार ने बुधवार की रात कई आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह निभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गयी है. डीजी सीआइडी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया है.15 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. संचार एवं वायरलेस सेवा के एडीजी आरके मल्लिक को जैप एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही एडीजी मुख्यालय मुरारीलाल मीणा को एडीजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड ऊर्जा विकास निगम बनाया गया है.गृह विभाग की विशेष सचिव तदाशा मिश्रा को एडीजी रेल और होमगार्ड एडीजी सुमन गुप्ता को एडीजी प्रशिक्षण सह आधुनिकीकरण बनाया गया है. हजारीबाग, पाकुड़ और साहिबगंज को नये एसपी मिले हैं. धनबाद में भी नये एसएसपी की तैनाती गई है. एडीजी प्रशिक्षण प्रिया दुबे को एडीजी होमगार्ड और एडीजी रेल टी कांडाशामी को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. एडीजी मानवाधिकार अखिलेश कुमार झा दक्षिणी छोटानागपुर (रांची जोन) के आईजी होंगे. जैप डीआईजी सुनील भास्कर डीआईजी हजारीबाग होंगे. बोकारो डीआईजी कन्हैया मयूर पटेल को जैप डीआईजी व धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को दुमका का डीआईजी बनाया गया है. रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव साहिबगंज एसपी बनाए गए हैं. पाकुड़ एसपी हृदीप पी जनार्दन धनबाद के नए एसएसपी होंगे. जैप छह के कमांडेंट प्रभात कुमार पाकुड़ एसपी व जैप पांच के कमांडेंट अरविंद कुमार सिंह हजारीबाग के एसपी होंगे. जिनकी पदस्थापना नहीं हुई है, वे सभी पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

Leave a Response