

रांची। झारखंड राज्य पुलिस सेवा के 5 अधिकारी का तबादला कर दिया गया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी। इनमे जैप-8 लेस्लीगंज पलामू में तैनात डीएसपी दीपक कुमार को सीआईडी भेज दिया गया है। वहीं, आईआरबी-3 चतरा के डीएसपी रेमेजियस टोप्पो और विरेद्र बारा को विशेष शाखा, आईआरबी-4 लातेहार के डीएसपी नंदरू उरांव को विशेष शाखा व आईआरबी-10 पलामू के डीएसपी ओम प्रकाश को जैप-1 रांची के पद पर स्थानानंतरण किया गया है।
add a comment