+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, September 14, 2025
News

शीतकालीन सत्र : सरकार की ओर से पेश अनुपूरक बजट पर आज चर्चा होगी

Share the post

रांची.19 दिसंबर को झारखंड विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन है. सरकार द्वारा पेश द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगा. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल के साथ साथ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी शामिल है.15 दिसंबर से शुरू हुआ झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की नोटिस और पूछताछ के लिए दफ्तर ना जाने को लेकर भाजपा मुखर है. इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद करोड़ों के कैश पर विपक्ष सरकार से जवाब की मांग कर रही है. सोमवार को सदन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गयी. विपक्ष इन मुद्दों को लेकर वेल में पहुंचकर करोड़ों का कैश किसका है का नारा लगाते हुए जोरदार हंगामा किया.इसी हंगामे के बीच वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. विपक्ष के हो-हंगामे के बीच ही महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी ने झारखंड राज्य दिव्यांगजन अधिकार नियमावली 2018, झारखंड राज्य माता-पिता भरण पोषण और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण नियम 2014 और झारखंड जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (केयर एंड प्रोटक्शन) रूल्स 2017 की प्रति को सभा पटल पर रखा. इसके साथ विपक्ष के भारी शो-शराबे के बीच ही स्पीकर ने विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लिया.

Leave a Response