

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिला के सामने अचानक एक बाइक सवार आ गया, हालांकि इसमें किसी को भी चोट नहीं लगी. यह घटना गुरुवार की दोपहर हरमू बाईपास रोड स्थित डीपीएस चौक के पास हुआ. सीएम मीटिंग खत्म होने के बाद विधानसभा से सीएम अपने कांके रोड स्थित आवास जा रहे थे, इसी दौरान सेल टाउनशिप से निकले सीएम के काफिले के सामने अचानक से बाइक सवार आ गया और वह सीएम के काफिले के पायलट वाहन से टकरा गया। टक्कार के बाद युवक गिर गया। युवक को मामूली चोट भी आई। लेकिन वो इसके बाद गाड़ी चलाकर निकल गया। डोरंडा थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि सीएम का काफिला डीपीएस स्कूल रोड से आगे बढ़ रहा, अचानक चौराहे से एक युवक बाइक से रोड क्रास करना चाहा। इस दौरान हल्की टक्कर हुई, लेकिन सीएम का काफिला नहीं रूका न ही स्कूटी सवार युवक रूका। इससे ठीक कुछ दिन पहले ही शहर के अति व्यस्ततम सड़क व संवेदनशील किशोरगंज चौक से ठीक पहले मुख्यमंत्री के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा था। 9 दिसंबर को सीएम हेमंत सोरेन देवघर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लैंड करने के बाद मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही उनका काफिला हरमू मुक्तिधाम से आगे बढ़ा तो सड़क जाम थी। ट्रैफिक बाधित रहने के कारण सीएम के काफिले को ब्रेक लगाना पड़ा था। वहीं, सीएम की सुरक्षा में तैनात अधिकारी दौड़ पड़े थे। जिसके बाद किशोरगंज ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक के जवान भी हरकत में आए थे।