+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

कल से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र से पहले झारखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक की | सीएम हुए शामिल

Share the post

रांची. 15 दिसंबर से शुरू शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र से पहले झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. विधायक दल के नेताओं की बैठक मे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भी शामिल हुए । बैठक में सदन को सुचारू रूप से चलने को लेकर चर्चा हुई. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक विनोद सिंह एवं विधायक लम्बोदर महतो उपस्थित रहे। वहीं, शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दलों के विधायकों की बैठक शाम में होगी. इसमें सत्ता पक्ष के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. विपक्ष के सवालों का किस प्रकार से जवाब देना है, इसकी भी रणनीति तय की जाएगी. वहीं, विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों की भी बैठक पार्टी कार्यालय में शाम 7 बजे से होगी.

Leave a Response