+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

आय से अधिक संपत्ति मामला: बीजेपी की प्रवक्ता मिस्फीका हसन के खिलाफ ACB ने मामला दर्ज किया

Share the post

रांची। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता मिस्फीका हसन के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। मिस्फीका हसन जब झारखंड के पाकुड़ की इलमी पंचायत की मुखिया थीं, तब उन पर पद का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था। इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट, निगरानी एवं सचिवालय विभाग को अगस्त माह में पीई दर्ज करने की अनुमति दी थी। सीएम से अनुमति मिलने के बाद विभाग ने 16 नवंबर को इस संबंध में एसीबी को पत्र भेजा, जिसके बाद एसीबी ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच अब एसीबी के डीएसपी रैंक के अधिकारी करेंगे।मिस्फीका हसन पर मुखिया पद पर रहते हुए छह से आठ जगहों पर अचल संपत्ति खरीदने का आरोप है। साल 2018 में मिस्फीका हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। दर्ज शिकायत के आधार पर एसीबी ने पहले इस मामले में आईआर दर्ज की थी। अब पूरे मामले में आईआर के आधार पर पीई दर्ज की गई है। पीई जांच में अगर मिस्फीका हसन की संपत्ति आय से अधिक पाई गई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। मिस्फीका भाजपा में शामिल होने से पहले वह पाकुड़ की इलमी पंचायत की मुखिया रह चुकी हैं।

Leave a Response