+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, December 27, 2024
Latest Hindi News

Big Breaking : सांसद धीरज साहू के आवास पर आयकर टीम का छापा

Share the post

रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम सर्वे कर रही है। बुधवार सुबह ओडिशा आयकर विभाग की टीम धीरज साहू के कुल पांच ठिकानों पर पहुंचकर कागजातों को खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार सांसद धीरज साहू के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही। ओडिशा में तीन, लोहरदगा में एक और रांची में एक जगह पर इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है। इनकम टैक्स की टीम बुधवार की अहले सुबह पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में इनकम टैक्स की टीम सर्वे कर रही है, जिसमें आवश्यक कागजातों की जांच की जा रही है। हालांकि लोहरदगा में साहू परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं है। मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया है और एक-एक कागजात की जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी 12 दिसंबर 2019 को रांची एयरपोर्ट से बरामद 30 लाख रुपये के मामले में आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर छापेमारी की थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने लोहरदगा स्थित सांसद के पुस्तैनी मकान को खंगाला था।

Leave a Response