+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi News

ओरमांझी चिड़ियाघर में किडनी फेल होने से बाघिन की मौत

Share the post

रांची। ओरमांझी चिड़ियाघर में नाम की एक बाघिन की मौत हो गई है। बाघिन सरस्वती पिछले दो-तीन दिनों से बीमार चल रही थी। बाघिन की उम्र पांच साल, 10 माह थी, पिछले दो तीन दिनों से बाघिन को किडनी में परेशानी थी। उसकी मौत किडनी फेल होने से हुई है। पांच दिनों तक लगातार जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद रविवार को सरस्वती जिंदगी की जंग हार गई। बाघिन की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम भी किया गया। जानकारी के अनुसार सरस्वती को जन्म अनुष्का नाम की बाघिन ने दिया था। सरस्वती के पिता का नाम मलिक था। अनुष्का और मलिक को बंगलुरु से रांची के चिड़ियाघर लाया गया था। सरस्वती का जन्म वर्ष 2018 में रांची के चिड़ियाघर में हुआ था। बाघिन अनुष्का और बाघ मलिक के दो बच्चे थे। जिसका नाम लक्ष्मी और सरस्वती था। सरस्वती की मौत से चिड़ियाघर में मायूसी छाई हुई है। बता दें कि ओरमांझी के बिरसा मुंडा चिड़ियाघर में 1500 प्रकार के जीव-जंतु हैं, जिसमें शेर, हिरण और सांप के साथ कई प्रकार की पक्षी भी शामिल हैं. सरस्वती नाम की बाघिन की मौत के बाद अब कुल छह बाघिन और दो बाघ चिड़ियाघर में बचे हैं।

Leave a Response