बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन का शव खून से लथपथ अवस्था में घर के आंगन से बरामद । पुलिस जांच में जुटी


रांची। बूटी बस्ती निवासी संजय पाहन का शव खून से लथपथ अवस्था में घर के आंगन से बरामद किया गया है। उनके सिर पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं। संजय पाहन का आदिवासी समाज में काफी सम्मान था, उन्हें बूटी का जमींदार भी कहा जाता है। मामले की जानकारी परिजनों द्वारा सदर पुलिस को दी गयी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी, सदर थानेदार समेत एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। मामला हत्या का है या हादसा पुलिस इसकी जांच कर रही है। सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि संजय पाहन की मौत संदिग्ध लग रही है। मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक संजय पाहन के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया जायेगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
add a comment





