+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, September 14, 2025
LifeNews

तालाब में डूबने से 4 स्कूली बच्चों की मौत

Share the post

रांची। पलामू जिला में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजा इलाके के पुराने आहर में डूबने से 4 स्कूली बच्चियों की मौत हो गई। गुरुवार देर रात चारों बच्चियों का शव बरामद किया गया। सभी बच्चियां उलदंडा पंचायत की रहने वाली हैं। हंगामापलामू में बच्चों की मौत की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गुरुवार को ये सभी सरजा के नीलांबर-पीतांबर स्कूल में पढ़ने के लिए गयी थीं। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्चियों की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन काफी तलाश करने पर पता चला कि वो बच्चियां पुराने आहर के पास देखी गयीं थी। उनके डूबने की आशंका को लेकर आहर में उनकी तलाश की गयी। इसके बाद देर रात सभी बच्चियों का शव स्कूल के पीछे आहर से बरामद किया गया। मृतकों में आराधना कुमारी (8 वर्ष), छाया खाखा (5 वर्ष), सलमी कुमारी (6 वर्ष) और अर्चना कुमारी (7 वर्ष) पिता अवधेश उरांव शामिल है।

Leave a Response