+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

37वां राष्ट्रीय खेल गोवा : पीएम ने किया उद्घाटन । झारखंड की टीम मार्च पास्ट में हुई शामिल

Share the post

रांची। भारतीय ओलंपिक संघ और गोवा सरकार के द्वारा 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन जवाहर लाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप जलाकर किया। प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल के अनुरुप उद्घाटन समारोह मार्च पास्ट में मलखंब खिलाड़ी कावेरी महली, अंशिका कुमारी, साक्षी कुमारी, सविता कुमारी, आरुषि कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति रानी, शुभम सिंह, विकास गोप, पेंटाथलन के रणवीर सिंह, चीफ द मिशन शिवेंदु दुबे, डिप्टी चीफ द मिशन हरभजन सिंह, कांटिजेंट असिस्टेंट अरविंद कुमार, योगेश प्रसाद यादव शामिल हुए।

25 खेलों में झारखंड के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बता कि देश भर के 43 खेलों में कुल 10000 खिलाडियों एवम अधिकारियों का दल भाग ले रहा है। वहीं, झारखंड से 25 खेलों में 351 सदस्यीय दल भाग ले रहा । जिसमें एथलेटिक्स (पुरुष एवम महिला), तीरंदाजी (पुरुष एवम महिला), हॉकी (पुरुष एवम महिला), फुटबॉल ( महिला), बीच फुटबॉल (पुरुष), वूशु (पुरुष एवम महिला), स्विमिंग (पुरुष एवम महिला), रोइंग (पुरुष), सेपकटकरा (महिला), मलखंब (पुरुष एवम महिला), मॉर्डन पेंटाथलन (पुरुष एवम महिला), शूटिंग की(पुरुष एवम महिला), जिम्नास्टिक (पुरुष एवम महिला), पेंचेक सिलाक (पुरुष एवम महिला), कुश्ती (पुरुष एवम महिला), रोलबॉल (पुरुष एवम महिला), लॉन बाल (पुरुष एवम महिला), स्क्वाश (पुरुष एवम महिला), बॉक्सिंग (पुरुष एवम महिला), ट्रायथलन (पुरुष), कबड्डी (महिला), योगा (पुरुष एवम महिला) एवम लागोरी (पुरुष एवम महिला) खेल शामिल हैं।

ये टीमें झारखंड की पहुंच गई

अब तक झारखंड से मलखंब, महिला फुटबॉल, मॉर्डन पेंटाथलन, पेंचेक सिलाट ,जिम्नास्टिक, रोइंग, पुरुष बीच फुटबॉल की टीमें गोवा पहुंच चुकी है।

Leave a Response