रांची। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) की ओर से आयोजित AIFF डी लाइसेंस कोर्स बुधवार को संपन्न हुआ। होटवार खेलगांव में आयोजित पांच दिवसीय कोर्स में 24 फुटबॉल प्रशिक्षकों को परखा गया। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के एडुकेटर इंद्रनील चक्रवर्ती ने 5 दिनों तक फुटबॉल प्रशिक्षकों से प्रैक्टिकल के साथ-साथ एग्जाम भी लिया गया। अब पास होने वाले डी लाइसेंस कोच बन जाएंगे। 4 महिला कोच भी कोर्स में शामिल हुईं। इस कोर्स में झारखंड के अलावा बंगाल के भी कोच शामिल हुए मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आसिफ नईम ने सभी प्रशक्षिकों को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर रांची एचओआर फरीद खान, जेएफए के प्रतिनिधि आशिष बोस, बिट्टू व अन्य शामिल हुए।
add a comment