रांची। छोटनानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में 2 टीमें बी डिवीजन में जाएगी व बी डिवीजन से 2 टीमें सीनियर डिवीजन के लिए क्वालिफाई करेगी। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि सत्र 2023-24 सीनियर डिवीजन में सबसे कम अंक लाने वाली 2 टीमें बी डिवीजन में चली जाएगी। वहीं, बी डिवीजन से जो 2 टीमें फाइनल खेलेगी, वो सीनियर डिवीजन फुटबॉल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। सीनियर डिवीजन व बी डिवीजन में एक मैच जीतने पर 3 अंक व ड्रा करने पर 1 अंक मिलेगा।
आरएफए, स्पोर्टिंग यूनियन, राजा स्पोर्ट्स व संत जॉन्स की टीम जीती
आरएफए, स्पोर्टिंग यूनियन, राजा स्पोर्ट्स व संत जॉन्स की टीम जीती। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में आरएफए ने झारखंड स्पोर्ट्स एकेडमी को 3-1 से पराजित किया। आफएफए की ओर से दीपक कच्छप ने हैट्रिक गोल मारा। वहीं, विरेंद्र उरांव ने जेएसए के लिए गोल मारा। दूसरे मैच में स्पोर्टिंग यूनियन ने ब्रांबे को 2-0 से पराजित किया। पहला गोल आत्मघाती हुआ। दूसरा गोल प्रवीण कुमार ने किया। वहीं, बरियातू पहाड़ ग्राउंड में राजा स्पोर्ट्स बरियातू ने मोरहाबादी एक्सप्रेस को 3-0 से हराया। आकाश तिर्की ने 2 व एक गोल अविनाश उरांव ने मारा। दूसरे मैच में संत जॉन्स ने बांधगड़ी को 2-0 से हराया।