रांची। हजारीबाग के सिलवार स्थित जगन्नाथ पहाड़ी मंदिर के पास मंगलवार की शाम में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मंदिर के पुजारी विजय पांडेय का बेटा सुधांशु उर्फ धोनी (14 वर्ष) शामिल है। वह सिलवार का ही रहनेवाला था।वहीं, दर्जनभर लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंदिर के पास श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी बीच मंदिर के बगंल में बरगद पेड़ पर अचानक वज्रपात हुई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में एंबुलेंस व अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां, से अस्पताल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। इधर अस्पताल में घायलों के आते ही अफरा-तफरी मच गई। हर कोई घायलों के सहयोग में लग गया।
News Box Bharat latest news
add a comment