आईपीएल रोमांच के बाद अब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच असली क्रिकेट का ‘टेस्ट’
7 जून से आस्ट्रेलिया व भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
रांची। फटाफट क्रिकेट के बाद अब 2 दिग्गज देशों के बीच क्रिकेट का महामुकाबला शुरू होने जा रहा है। जी, हां आईपीएल में क्रिकेट प्रशांसकों ने स्टेडियम व टीवी में चौके-छक्के का खूब रोमांच किया। आईपीएल में हर पल सांसे रोक देने वाले मैच के बाद द ओवल में 7 से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत आैर आस्ट्रेलिया के बीच होगा। दोनों टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ‘गदा’ के जंग को लेकर सफेद पोशाक में खिलाड़ी दो-दो हाथ करने उतरेंगे।
फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा 13 करोड़
फ़ाइनल द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिज़र्व दिन भी रखा गया है। विजेता टीम को लगभग 13 करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। साथ ही उपविजेता को लगभग 6.5 करोड़ रूपए दिए जाएंगे।
दोनों टीमों के खिलाड़ी
आस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नेथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर। स्टैंडबाय: मिचेल मार्श व मैट रेनशॉ।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)। स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार व सूर्य कुमार यादव।
वनडे विश्व कप शेड्यूल जारी होगा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान 2023 वनडे विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा होगी। भारत के दर्जन भर शहरों को विश्व कप मैचों की मेज़बानी के लिए चुना है, जिसे वह जल्द ही आईसीसी को देगा।
इस विश्व कप में 10 टीमें खेलेंगी, जिसका शुभारंभ 5 अक्तूबर और समापन 19 नवंबर को होगा।
48 मैच खेले जाएंगे
46 दिनों के इस टूर्नामेंट में तीन नॉकआउट मैचों सहित कुल 48 मैच होंगे। अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई और त्रिवनंतपुरम जैसे शहरों को विश्व कप मैचों की मेज़बानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। नागपुर और पुणे भी शॉर्टलिस्ट सूची में हैं, हालांकि माना जा रहा है कि इन शहरों को अभ्यास मैच मिलेंगे।