+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Sport

आईपीएल-16: सोमवार को खेला जाएगा चेन्नई व गुजरात के बीच महामुकाबला

Share the post

रांची। अहमदाबाद में चेन्नई व गुजरात के बीच खेले जाने वाला इंडीयन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गया। अब यह मुकाबला सोमवार यानि 29 मई 2023 को शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। रविवार शाम से हो रही बारिश ने प्रशांसकों की टेंशन बढ़ा दी थी। अंपायर ने कई बार मैदान का जायजा लिया। लेकिन रात 11 बजे दोनों अंपायर व मैच रेफरी ने मैच सोमवार को कराने का निर्णय लिया। अगर सोमवार को भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला जाता है तो गुजरात की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

धौनी की कप्तानी में 10वीं बार फाइनल खेलेगा चेन्नई

आईपीएल 2023 का फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला चेन्नई आैर गुजरात के बीच होगा। धौनी की कप्तानी में चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल मैच खेलेगी। वहीं, हार्दिक की टीम गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।

आईपीएल प्राइज मनी

विजेता: 20 करोड़

उपविजेता: 13 करोड़

तीसरे नंबर की टीम: 7 करोड़ (मुंबई)

चौथी नंबर की टीम: 6.5 करोड़ (लखनऊ)

ऑरेंज कैप: 15 लाख

पर्पल कैप: 15 लाख

इमर्जिंग प्लेयर: 20 लाख

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: 12 लाख

गेम चेंजर ऑफ द सीजन: 12 लाख

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: 12 लाख

Leave a Response