+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

यति नरसिंहानंद मामला : यूपी के बुलंदशहर में ईशा की नमाज के बाद बवाल | भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गद्दिवाड़ा इलाके में ईशा के नमाज के बाद बड़ा बवाल हुआ है। बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद में मस्जिद के बाहर तैनात पुलिस पर पथराव हुआ है। मस्जिद के नमाजी यति नरसिंहानंद गिरि के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे। पुलिस उन्हें समझा रही थी। तभी कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ईशा की नमाज के बाद अचानक लोग आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी देर तक पुलिस लोगों को समझाती-बुझाती रही, लेकिन अचानक से लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव की सूचना पर PAC की एक बटालियन मौके पर भेजी गई है।

नमाज के बाद लोगों का फूटा गुस्सा

बुलंदशहर जिले में शुक्रवार दोपहर के समय जुमे की नमाज के दौरान तो सबकुछ शांत रहा, लेकिन शाम के समय ईशा की नमाज के बाद समुदाय विशेष का गुस्सा फूट पड़ा। महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। गद्दिवाड़ा इलाके में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शन की सूचना पर सिकंदराबाद कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रवि रतन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगे। काफी देर तक उन्होंने लोगों से प्रदर्शन खत्म करने की मांग की, लेकिन लोग शांत नहीं हुए।

8 लोगों को हिरासत में लिया गया

मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उपद्रवियों को खदेड़ा और हालात को काबू में किया। फिलहाल स्थिति काबू में करने की कोशिश की जा रही है। भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पथराव करने के मामले में दो मुकदमे पुलिस ने दर्ज किए हैं, 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सेक्टर और जोन में बांट कर पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Response