+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, September 7, 2025
Crime

धनबाद: पति की हत्या कर पत्नी ने घर में ही दफनाया शव

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Jharkhand : धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी पर अपने पति की हत्या करके शव को घर के अंदर दफनाने का आरोप लगा है। मृतक सुरेश हांसदा, जो एक दिहाड़ी मजदूर थे, पिछले दस दिनों से लापता थे। सुरेश अपनी पत्नी सुरजी देवी और दो बच्चों (13 वर्ष के बेटे और 6 वर्ष की बेटी) के साथ तिलैयटांड़ गाँव में रहते थे। उनके गायब होने के बाद, पत्नी लगातार यही कहती रही कि वह मनसा पूजा में गए हैं। हालाँकि, शुक्रवार को सुरेश की चाची के अंतिम संस्कार के दौरान भी उनका न पहुंचना संदेहास्पद लगा। जब सुरेश के भांजे ने उनके बारे में पूछताछ की और एक तालाबंद कमरे पर नजर पड़ी, तो उसने उसे खोलने का आग्रह किया। पत्नी के इनकार करने पर परिवार और ग्रामीणों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे का ताला खुलवाया, जहां अंदर मिट्टी का एक बड़ा ढेर देखा गया। इसके बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। शनिवार को मजिस्ट्रेट की देख-रेख में उस स्थान की खुदाई कर शव बरामद करने का निर्णय लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में ग्रामीण और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार मिट्टी के नीचे सुरेश का शव दफन है। खुदाई के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी।

Leave a Response