‘देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है | सीबीआई-ईडी गौतम अडाणी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही: राहुल

प्रधानमंत्री जी अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं होने दे रहे

रांची। हिंडनबर्ग के बाद एक बार फिर से अदानी ग्रुप मुश्किल में घिरती नजर आ रही है. ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की एक फ्रेश रिपोर्ट में अदानी ग्रुप पर नए सिरे से आरोप लगाए गए हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके JPC की मांग की है। उन्होंने पूछा कि इस मामले पर पीएम मोदी चुप क्यों है। ओसीसीआरपी की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप ने गुपचुप तरीके से खुद अपने ही शेयर खरीदकर स्टॉक एक्सचेंज में लाखों डॉलर का निवेश किया। इसमें अडानी ग्रुप के मॉरीशस में किए गए ट्रांजैक्शंस की डीटेल्स का भी खुलासा करने का दावा किया है।
देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ विषय है
राहुल ने कहा कि ‘जी20′ की बैठक से पहले यह मामला सामने आया है और यह देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ विषय है।राहुल गांधी ने कहा कि स्पष्ट होना चाहिए कि ‘देश से बाहर भेजा गया एक अरब डॉलर’ किसका पैसा है? उन्होंने यह सवाल भी किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी एजेंसियां गौतम अडाणी से पूछताछ क्यों नहीं कर रही हैं? राहुल गांधी ने कहा, मौजूदा माहौल जी-20 का है। यह दुनिया में भारत की स्थिति को लेकर है। भारत जैसे देश के लिए बहुत जरूरी है कि हमारे आर्थिक माहौल में पारदर्शिता और व्यापार में समान अवसर हों। दो प्रमुख वैश्विक अखबारों ने महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं।
प्रधानमंत्री को खुद को पाक-साफ साबित करना चाहिए
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को खुद को पाक-साफ साबित करना चाहिए। जेपीसी गठित होनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी अडाणी समूह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच क्यों नहीं होने दे रहे हैं? उन्होंने दावा किया कि सेबी की जांच में अडाणी समूह को क्लीनचिट दे दी गई और ऐसा करने वाले व्यक्ति फिर अडाणी समूह के ही कर्मचारी बन गए। हालांकि अडाणी समूह ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।