+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
LifeNews

मुहर्रम में मातम । बोकारो में ताजिया हाइटेंशन तार से सटा । 4 की मौत

Share the post

रांची। बोकारो में मुहर्रम के जुलूस में ताजिया 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से सट गया, इसमे 4 लोगों की मौत हो गई। वहीँ, 13 लोग घायल हो गए, जिसमें 9 की स्थिति गम्भीर। पेटरवार के प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने घटना की पुष्टि की है। शनिवार को बोकारो जिला के पेटरवार थाना अंतर्गत खेतको में मुहर्रम का जुलूस उस वक्त मातम में बदल गया, जब स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया का जुलूस निकाला। ताजिया उठाने के क्रम में ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार में सट गया। बिजली के तार में सटने से ताजिया जुलूस के लिए रखा बैटरी ब्लास्ट कर गया। इस धमाके में 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गये, इस हादसे में मारे गये सभी लोग खेतको के ही रहने वाले हैं। इनमें 21 वर्षीय आसिफ रजा, 35 वर्षीय एनामुल रब, 18 साल के गुलाम हुसैन और साजिद अंसारी (18 वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा घायलों में सालुद्दीन अंसारी, इब्राहिम अंसारी, लाल मोहमद, फिरदौस अंसारी, मेहताब अंसारी, आरिफ अंसारी, शहबाज अंसारी, मोजोबिल अंसारी, साकिब अंसारी घायल हैं। इन सभी का इलाज बोकारो जेनरल हॉस्पिटल में चल रहा है।

Leave a Response