+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

देखें वीडियो में दे दनादन : हॉकी फाइनल में स्टेडियम के अंदर चल रहा था शानदार आयोजन । तो बाहर खेलप्रेमी खा रहे थे लाठी

Share the post

रांची। झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शानदार समापन हो गया। फाइनल मैच देखने के लिए खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्टेडियम के अंदर फाइनल मैच का आयोजन बहुत ही शानदार ढंग से चल रहा था। लेकिन स्टेडियम के बाहर खेलप्रेमी लाठी भी खा रहे थे। पुलिस ने जमकर खेल प्रेमियों पर लाठी बरसाये। कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी। 4 बजे ही स्टेडियम दर्शकों से भर गया था। लेकिन बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। हर कोई इस फाइनल मैच को देखने के लिए बेताब थे। गेट नंबर 2 से लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। इसी गेट से अंदर जाने को लेकर खेलप्रेमी बेचैन थे। रोड में सिर्फ खेलप्रेमी ही नज़र आ रहे थे। स्टेडियम के अंदर जाने को लेकर फिर खेलप्रेमी और जवानों में बहसा-बहसी शुरू हो जाती है। काफी देर संयम बरतने के बाद पुलिस के जवान अपना आपा खो देते हैं। इसके बाद खेल प्रेमियों पर लाठी बरसने शुरू हो जाते हैं। दौड़ा दौड़ा कर खेल प्रेमियों पर दे दनादन शुरू हो जाता है। लाठीचार्ज से अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। खेलप्रेमी पुलिस की लाठी से बचने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं। फिर पुलिस के अधिकारी आकर मामला को शांत कराते हैं।

एसएसपी ने संयम बरतने को कहा था

अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू से अंत तक शानदार ढंग से आयोजन को सफल बनकर राज्य का नाम रौशन किया। इसमें कहने को कोई संदेह नहीं हैं की रात दिन एक होकर रांची में इस बड़े आयोजन में किसी भी दिन किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर तक हर दिन मैच देखने को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ा। मैच शुरू होने से पहले एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफिंग करते हुए कहा था, य़ह एक अंतरराष्ट्रीय मैच है। ऐसा कोई भी काम नहीं करना है, जिससे खराब मैसेज जाए। पुलिस को संयम बरतने को कहा था। पुलिस कप्तान के इन बातों पर अमल भी हुआ। लेकिन मैच के आखिरी दिन पुलिस के जवानों ने संयम खो दिया और कई खेल प्रेमियों को अपनी लाठी से दे दनादन कर ही दिया।

Leave a Response