झारखंड लेटेस्ट न्यूज
ईडी के पास स्वस्थ्य को लेकर बहाना बनाया, लेकिन ईडी ने मेडिकल टीम बुला ली
रांची। राजधानी में हाई प्रोफाइल जमीन घोटाले व मनी लाउंड्रिंग के तहत की जांच में ईडी ने न्यूक्लियस मॉल के ऑनर विष्णु अग्रवाल से बुधवार को सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू कर दी। ED ऑफिस में य़ह पूछताछ रात 7.45 बजे तक चली। यह कयास लगाया जा रहा था कि अग्रवाल की गिरफ्तारी हो जाएगी। लेकिन ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। ईडी ऑफिस से निकलते ही विष्णु अग्रवाल बाहर लगी अपने गाड़ी में बैठे व घर के लिए निकल गए। जानकारी के अनुसार अग्रवाल ने ED को जमीन से जुड़े मामलों में कई अहम जानकारी दी है। इससे पहले दिन में पूछताछ के दौरान विष्णु ने स्वस्थ्य संबंधित परेशानियां का हवाला दिया था। लेकिन ईडी ने ऑफिस में ही मेडिकल टीम को बुला ली व उनके स्वस्थ्य की जांच कराई। इससे पहले उन्हें 8 मई को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी उनसे रांची के पू्र्व डीसी छवि रंजन व प्रेम प्रकाश से रिश्ते, जमीन की खरीद-फरोख्त के अलावा फर्जीवाड़ा करने में सहयोग करने वालों की जानकारी ले रही है। सेना की कब्जे वाली एक अन्य जमीन की भी जानकारी ली जा रही है। ये जमीन सिरमटोली चौक के पास है, जिसे अग्रवाल ने गलत तरीके से खरीदी थी।
News Box Bharat latest news