रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली ! जांच करने दिल्ली पुलिस की टीम रांची पहुंची
रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी दी गई है. शुक्रवार को संजय सेठ के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा संदेश भेजे जाने के बाद दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही घटना से झारखंड के डीजीपी को भी अवगत कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए धमकी देने वालों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. संजय सेठ आज शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली से रांची पहुंचे हैं.रक्षा राज्य मंत्री के निजी सचिव संजय पोद्दार ने कहा कि इस मामले में दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस के द्वारा छानबीन की जा रही है. इधर, रंगदारी मांगे जाने की खबर के बाद संजय सेठ के प्रशंसकों के द्वारा लगातार फोन पर जानकारी मांगी जा रही है और उनके आवास पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. संजय सेठ से 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांगी गई है. दिल्ली पुलिस संजय सेठ को रंगदारी मांगने के मामले को लेकर रांची पहुंच गई है.