+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
News

सिपाही से एएसआई में प्रोन्नति पाने वाले पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड में सिपाही से एएसआई में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का पीटीसी प्रशिक्षण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर आईजी ट्रेनिंग की ओर से आदेश  जारी किया गया है। जिला और इकाई में 16 दिसंबर 2011 से 27 जनवरी 2016 तक नियुक्त और मैट्रिक उत्तीर्ण सभी श्रेणी के वैसे आरक्षी, जो आरक्षी बुनियादी प्रशिक्षण में उत्तीर्ण हों और वैसे हवलदार, जो मैट्रिक उत्तीर्ण हों और वैसे एएसआई जो पीटीसी प्रशिक्षण अभी तक प्राप्त नहीं किए है, उन्हें साक्षर आरक्षी से एएसआई के पद पर प्रोन्नति के लिए निर्धारित पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जेएपीटीसी पदमा, सीटीसी मुसाबनी और जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट में 11 सितंबर से प्रशिक्षण कराने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

Leave a Response