रांची. झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 10 नवंबर को झारखंड के दौरे पर रहेंगे. मोदी झारखंड में दो जनसभा और एक रोड शो करेंगे. चंदनकियारी व गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम में रांची में करीब 3:30 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. बता दे कि मोदी की रांची में यह चौथ रोड शो है. मोदी दिन के 12 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगेन. यहां से सीधे चंदनकियारी उसके बाद गुमला में जनसभा को संबोधित करेंगे. लगभग 5 बजे रांची में रोड शो करेंगे. उसके बाद रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री के रांची में रोड शो को लेकर जबर्दस्त सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. रोड शो वाले एरिया को को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रास्ते के दोनों छोर में बैराकेडिंग लगाया गया है.
शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक
प्रधानमंत्री ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक रोड शो करेंगे. इसके लिए शहर की यातायात (ट्रैफिक) व्यवस्था में बदलाव किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि एयरपोर्ट से कटहल मोड़ होते हुए पंडरा बाजार-पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक, फिर यहां से सहजानंद चौक-अरगोड़ा चौक के रास्ते एचइसी गेट, हिनू से एयरपोर्ट तक शाम साढ़े चार बजे से सात बजे तक आने-जाने में परेशानी हो सकती है. इसलिए लोग रविवार की शाम साढ़े चार बजे से इस मार्ग का कम से कम प्रयोग करें. रांची शहर में प्रवेश के लिए सामान्य वाहन बूटी मोड़, रिंग रोड, बोड़ेया रिंग रोड, रामपुर रिंग रोड भाया मेन रोड रांची से कांटाटोली से बूटी मोड़ तक. फिर कांटाटोली से नामकुम रोड व पुराने हाइकोर्ट से घाघरा रोड जा सकते हैं. शाम साढ़े चार बजे के बाद एयरपोर्ट जानेवाले सभी वाहन पुराना हाईकोर्ट से घाघरा रोड होते हुए हेथू बस्ती के रास्ते सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे.-आवश्यकता अनुसार अन्य मार्गों को कुछ समय के लिए डायवर्ट या स्टॉप किया जा सकता है.
वोटिंग के दिन आएंगे पीएम
मोदी पहले चरण के मतदान के दिन 13 नवंबर को झारखंड आयेंगे. वे झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण के लिए सारठ और गोड्डा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पार्टी की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सुरक्षा के रहेंगे तगड़े इंतजाम
रोड शो को लेकर पुलिस मुख्यालय और रांची पुलिस ने सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस मुख्यालय ने रांची पुलिस को चार हजार अतिरिक्त फोर्स प्रदान कर दिया है. इसके अलावा 11 एसपी रैंक के अधिकारी के अलावा 30 अतिरिक्त डीएसपी भी प्रदान किये हैं. वहीं, गुमला में कार्यक्रम के लिए दो हजार अतिरिक्त फोर्स के अलावा 29 डीएसपी और चार आइपीएस तैनात किये गये हैं. जबकि बोकारो में भी दो हजार फोर्स के अलावा 16 डीएसपी और अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी प्रदान किये गये हैं.