रांची। लैंड स्कैम मामले में ईडी के द्वारा गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज ईडी PMLA के विशेष अदालत में पेश करेगी। पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। बता दें कि ईडी ने 13 दिनों तक रिमांड में लेकर हेमंत सोरेन से पूछताछ की। ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। इसेक बाद हेमंत को 1 फरवरी को PMLA के विशेष अदालत में पेश किया गया था। गिरफ्तारी से लेकर ईडी ने पूर्व सीएम से 13 दिनों तक पूछताछ की। नियम के अनुसार किसी भी मामले में अधिकतम 14 दिनों की रिमांड ही ली सकती है। ऐसे में ईडी ने हेमंत को लेकर 13 दिनों की रिमांड लेकर जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग में पूछताछ की। यानि आज 13 दिनों की रिमांड पूरी हो जा रही है।
1 फरवरी को पहली बार कोर्ट में पेश किया गया
ईडी के द्वारा 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद 1 फरवरी को विशेष अदालत में पेश किया गया था। उस दिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया था। पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों का रिमांड मांगा था। इसके बाद कोर्ट से ही हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया था।
2 फरवरी को कोर्ट ने रिमांड दिया
विशेष अदालत ने 2 फरवरी को अपना फैसला सुनाते हुए हेमंत सोरेन को 5 दिनों की रिमांड देने पर आदेश दिया। हेमंत सोरेन की रिमांड की अवधि 3 फरवरी से शुरू हुई व 7 फरवरी तक चली।
फिर 5 दिनों की रिमांड मिली
7 फरवरी को पहली 5 दिनों की पहली रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने फिर हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अतिरिक्त 5 दिनों की रिमांड की अनुमति दे दी। 12 फरवरी को रिमांड अवधि खत्म हुई।
फिर मिला 3 दिन का रिमांड
12 फरवरी को 5 दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने फिर हेमंत सोरेन को 12 फरवरी को ही कोर्ट में पेश करके 4 दिनों की रिमांड की अनुमति मांगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के दलील सुनने के बाद 3 दिन का रिमांड फिर दे दिया। अब 15 फरवरी को को 3 दिन का रिमांड भी खत्म हो जाएगा।