+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
Latest Hindi NewsNewsSocial

रांची शहर के मुख्य चौक-चौराहों के 50 मी. की दूरी तक रोड में NO PARKING | NO VENDING ZONE लिखा रहेगा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची क्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने बनाया यातायात प्लान

रांची। झारखंड की राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने को लेकर प्रशासन ने पूरी प्लान तैयार कर लिया है। बस कुछ ही दिनों में इसपर अमलीजामा पहना दिया जाएगा। अब अगर आप शहर के मुख्य चौक-चौराहों में पार्किंग करते है या ठेला खेलचा लगाते हैं तो प्रशासन फाइन के साथ-साथ आपके साथ सख्ती भी बरतेगा। हर दिन रांची में अधिकत्तर रोड पर बेतरतीब पार्किंग व ठेला खेमचा लग जाने के कारण आमलोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन बहुत जल्द शहर को जाम मुक्त बनाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। मंगलवार को रांची जिला के यातायात व्यवस्था को अच्छा करने को लेकर रांची क्षेत्र के आईजी अखिलेश कुमार झा ने पुलिस अधिक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, पुलिस उपाधीक्षक-|| एवं सभी यातायात थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने एवं सुचारु रुप से संचालित रहने हेतु प्रत्येक चौक चौराहों के 50 मीटर की दूरी तक नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन बनाने का आदेश दिया। साथ ही आईजी अखिलेश कुमार झा ने यातायात में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को सजग होकर ड्यूटी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रोड में 50 मीटर का नो पार्किंग-नो वेंडिंग जोन का पेंट कराया जाएगा

अल्बर्ट एक्का चौक, हरमू, हिनू, डोरंडा एजी मोड़, सुजाता, करमटोली चौक, बहु बाजार चौक. कचहरी चौक, अपर बाजार चौक, रतन चौक, उर्दु लाइब्रेरी चौक, संत जेवियर्स चौक, संध्या रोड चौक, लालपुर चौक, कोकर चौक, रोशपा टावर चौक के अलावा कई चौक चौराहों पर गलत तरीके से ही रोड पर पार्किंग कर दिया जातै है। रोड पर ही कार, बाइक के लग जाने से जाम बना रहता है। साथ ही रोड में ठेला-खेमचा लग जाने से आैर भी रोड बुरी तरह से जाम हो जाता है। लेकिन अब इन सभी चौक-चौराहों के रोड पर 50 मीटर का नो पार्किंग-नो वेंडिंग जोन का पेंट कराया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड पर भी NO PARKING-NO VENDING ZONE लिखा रहेगा।

Leave a Response