

ट्रिपल टेस्ट अधूरा | झारखंड के 48 नगर निकाय चुनाव में फिर विलंब
रांची। झारखंड सरकार ने ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूरी कर ओबीसी आरक्षण के आधार पर 48 नगर निकायों के चुनाव कराने का निर्णय लिया है। विधानसभा में 24 मार्च को अल्पसूचित प्रश्नों के जवाब में नगर प्रशासन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने यह जानकारी दी। हालांकि, इस प्रक्रिया में अभी कुछ अवरोध शेष हैं, जिससे चुनावों में और देरी होने की संभावना जताई जा रही है। मंत्री के अनुसार, रांची, कोडरमा और देवघर को छोड़कर 21 जिलों में डोर-टू-डोर सर्वे पूरा हो चुका है। शेष तीन जिलों की रिपोर्ट आने के बाद आरक्षण रोस्टर तैयार किया जाएगा। इसी बीच, जदयू विधायक सरयू राय ने सवाल उठाया कि 16 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाली चार महीने की अवधि और पिछड़ा वर्ग आयोग में अध्यक्ष के पद की रिक्तता चुनाव प्रक्रिया में बाधक हो सकती है। ऐसे में सरकार के प्रयासों के बावजूद, प्रक्रियागत देरी और कोर्ट की समयसीमा के कारण नगर निकाय चुनावों का टलना लगभग तय माना जा रहा है।
सरकार का रुख और कोर्ट की डेडलाइन
मंत्री सोनू ने जवाब में स्पष्ट किया कि ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने का संकल्प दोहराया गया है। साथ ही, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद के लिए 13 जनवरी 2025 को कल्याण विभाग को पत्र भेजा जा चुका है। भाजपा विधायक नवीन जायसवाल के सवाल के जवाब में मंत्री ने माना कि 16 मई 2025 की कोर्ट की डेडलाइन से पहले चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि तीन जिलों की रिपोर्ट समय पर आ गई, तो चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी, अन्यथा कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा जाएगा।
सरकार वित्तीय अनुदान रोक सकती है
मंत्री ने चेतावनी दी कि नगर निकाय चुनाव न होने पर केंद्र सरकार वित्तीय अनुदान रोक सकती है, जैसा कि पंचायत चुनावों के दौरान हुआ था। फिलहाल, वित्त आयोग का फंड पहले ही रोका जा चुका है।
लंबित चुनाव वाले नगर निकायों की सूची
- 9 नगर निगम: रांची, हजारीबाग, मेदिनीनगर, धनबाद, गिरिडीह, देवघर, चास, आदित्यपुर, मानगो।
- 20 नगर परिषद: गढ़वा, बिश्रामपुर, चाईबासा, झुमरी तिलैया, चक्रधरपुर, चतरा, चिरकुंडा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, गुमला, जुगसलाई, कपाली, लोहरदगा, सिमडेगा, मधुपुर, रामगढ़, साहिबगंज, फुसरो, मिहिजाम।
- 19 नगर पंचायत: बंशीधर नगर, मझिआंव, हुसैनाबाद, हरिहरगंज, छतरपुर, लातेहार, कोडरमा, डोमचांच, बड़की सरैया, धनवार, महगामा, राजमहल, बरहरवा, बासुकीनाथ, जामताड़ा, बुंडू, खूंटी, सरायकेला, चाकुलिया।