+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi News

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता पूर्वी क्षेत्रीय समिति की बैठक शुरू | सीएम हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल हुए

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Eastern Regional Committee : झारखंड की राजधानी रांची में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता पूर्वी क्षेत्रीय समिति की शुरू हो गई है। बैठक में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। झारखंड की ओर से सीएम हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुवा बैठक में शामिल हैं। वहीं, ओडिशा के सीएम मोहन मांझी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य बैठक में शामिल हैं। बैठक को लेकर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं। वहीं, रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है।

सुरक्षा और प्रबंधन

  • होटल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश और ठहरने पर पूर्ण प्रतिबंध।
  • होटल तक पहुंचने के मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है, सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
  • मीडिया गैलरी होटल के बाहर स्थापित की गई है, जहां से फोटोग्राफरों को बैठक शुरू होने पर कुछ समय के लिए प्रवेश मिलेगा।

प्रतिभागी

सभी चारों राज्यों के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय मंत्रालयों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सभी प्रतिनिधि 9 जुलाई की देर शाम तक रांची पहुंच गए।

अध्यक्ष: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

उपाध्यक्ष (आयोजक राज्य): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

बिहार: मंत्री विजय चौधरी और सम्राट चौधरी

ओडिशा: मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, उप मुख्यमंत्री पार्वती परीदा और मंत्री मुकेश महालिंग

पश्चिम बंगाल: मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य

Leave a Response