+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 10, 2025
NewsSocial

मुहर्रम पर्व को लेकर केंद्रीय शांति समिति की बैठक : सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी ने दिये सुझाव

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

त्यौहार हम सभी को जोड़ने के लिए है : उपायुक्त

रांची। उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग शमशेर आलम की उपस्थिति में केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों, अखाड़ा प्रतिनिधियों एवं पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सौहार्दपूण वातावरण में मुहर्रम मनाये जाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने सुझाव दिये। अखाड़ा प्रतिनिधियों द्वारा जुलूस के रुट में गड्ढों की भराई, लाइट की व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था किये जाने की बात कही गई।

भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायेगें

शांति समिति के सदस्यों के सुझावों को सुनने के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस पर अमल करने हेतु जिला स्तर के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां नियत समय पर पूरी कर ली जायेंगी। उपायुक्त द्वारा सभी जुलूस रुट के गड्ढों के भरने, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि त्यौहार हम सभी को जोड़ने के लिए है, हमारी तैयारी बेहतर स्थिति में है। हमें उम्मीद है कि सभी अनुशासन, भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायेगें और रांची पूरे राज्य में उदाहरण पेश करने में सफल होगा।

भाईचारे के साथ पर्व मनाते हुए मिसाल कायम करेंगे

शमशेर आलम, उपाध्यक्ष, राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने कहा कि हम कई वर्षाें से मुहर्रम का पर्व मनाते आ रहे हैं और इसमें सभी धर्मों/वर्गाें का सहयोग होता है, इस बार भी हम भाईचारे के साथ पर्व मनाते हुए मिसाल कायम करेंगे। उन्होंने सभी अखाड़ाधारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आये नये थाना प्रभारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जुलूस निकालने की बात कही।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम को लेकर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं, 200 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की स्टैटिक प्रतिनियुक्ति है। गश्ती के साथ क्यूआरटी भी है, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर रहेंगे। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि शांति पूर्वक मुहर्रम मनायें और मनाने में सहयोग करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ एसएसपपी ने कड़ी कार्रवाई की बात कही।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर पहले से ही सीसीटीवी के कवरेज में है, जितने भी संवेदनशील स्थान हैं वहां सीसीटीवी लगाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम से लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने रांचीवासियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी कोई आपतिजनक या भड़काऊ पोस्ट, फोटो या वीडियो प्राप्त हो तो कंट्रोल रुम को भेजें ताकि उस पर कार्रवाई की जा सके।

Leave a Response