+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
CrimeLatest Hindi News

इमरजेंसी सेवा डायल 112 का दिखने लगा असर : पिता का हत्यारा बेटा पुलिस की गिरफ्त में

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। पुलिस की इमरजेंसी सेवा डायल 112 और 100 कारगार साबित होने लगा है। इसके प्रचार प्रसार के बाद से आमजन इसका फायदा उठाने लगे हैं। पुलिस को 112 पर मिली सूचना के आधार पर एक हत्यारे बेटे को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला रांची के ठाकुरगांव थाना का है। रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में अपने पति के साथ रहने वाली नीतू कुमारी को उसके भाई अमित उरांव के द्वारा यह सूचना दी गई कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। अमित ने नीतू को अंतिम संस्कार में भाग लेने और शव के अंतिम दर्शन के लिए ठाकुरगांव बुलाया। ठाकुरगांव पहुंचने पर नीतू ने अपने भाई अमित से पूछा की पिता साधु उरांव की मौत कैसे हुई, लेकिन इस बात का अमित कोई जबाब नहीं दे पाया। शक होने पर नीतू ने पिता के शव से चादर हटा कर देखा तो उसपर चाकू के निशान बने हुए थे।

चाकू मारने की वजह से हुई साधु की मौत

मामला संदेह भरा होने के बाद नीतू ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद ठाकुरगांव पुलिस की टीम गांव पहुंची। जांच के दौरान यह पाया गया कि 50 वर्षीय साधु उरांव की मौत चाकू मारने की वजह से हुई है। साधु उरांव की हत्या उसके ही बेटे अमित के द्वारा कर दी गई थी।

Leave a Response