सिर में फंसी गोली को रिम्स के डॉक्टरों ने निकालकर जितेंद्र को दी नई जिदंगी | सोमवार को अपराधियों ने मारी थी गोली
गांव के ही आशीष ने जमीन विवाद में मारी थी 2 गोली
रांची। रिम्स के डॉक्टरों ने लापुंग निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र उरांव की जिंदगी को बचा लिया। सोमवार की रात अपराधियों ने जितेंद्र को 2 गोली मारी थी, जिसमें एक गोल उनके सिर में लगी थी। सिर में गोली लगने से ब्रेन टेंपोरेल लोब डैमेज हो गई थी। उनके सिर पर पीछे से गोली लगने से बुलेट ब्रेन में जाकर फस गई थी। बुलेट लगने की वजह से ब्रेन के लेफ्ट साइड का टेंपोरल डैमेज हो चुका था।साथ ही ब्रेन के पिछले हिस्से में हड्डियां भी टूटी थी I रिम्स के डॉक्टर प्रोफेसर डॉक्टर सीबी सहाय के नेतृत्व में मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया व फंसी बुलेट को निकाला गया। मरीज अभी खतरे से बाहर है, परंतु पूरी तरीके से होश में नहीं है I
घर के बाहर बैठे थे, अपराधियों ने मार दी गोली
लापुंग थाना क्षेत्र के पोला गांव निवासी युवक जितेंद्र उरांव को अपराधियों ने सोमवार की रात गोली मार दी थी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जितेंद्र उरांव रात को अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो अपराधी आए और बिना कुछ बोले ही दोनों ने जितेंद्र के ऊपर दो गोली चला दी, जिसमें एक गोली सिर में लगी। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को सोमवार रात रिम्स में भर्ती कराया गया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए थे।
गांव के आशीष उरांव ने मारी थी गोली
इस संबंध में लापुंग थाना एसआई सुकुमार हेंब्रम ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। गोली गांव के ही आशीष उरांव ने मारी थी। आशीष को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। आपसी रंजीश व जमीन विवाद में आशीष ने जितेंद्र को गोली मारी थी। बहुत जल्द आशीष उरांव को पकड़ा लिया जाएगा।