+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग | साहिबगंज से चलता है सेंटर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

 रांची। नए साल में रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लालपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मासूम बच्चों से चोरी और भीख मंगवाने का काम किया करता था। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है, वहीं दो मासूम बच्चों का भी रेस्क्यू किया है। रांची में मासूम बच्चों से मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिलवाया जा रहा था। जो बच्चे मोबाइल चोरी करते थे, उनसे भीख भी मंगवाया जाता था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मोरहाबादी में खादी मेला में मोबाइल चोरी के आरोप में एक बच्चे को कुछ लोगों ने पकड़ा था, जब उस बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तब उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बच्चों ने बताया कि उसके जैसे कई अन्य बच्चे भी हैं, जो रांची में किराए के मकान पर रहकर चोरी करने के साथ-साथ भीख मांगने का काम करते हैं। चोरी और भीख मंगवाने का काम उनसे साहिबगंज का रहने वाला शिवजी महतो और देव नाम का आदमी करवाता है> बच्चे से मिली सूचना के बाद रांची पुलिस की टीम ने आनन-फानन में शिवजी महतो के ठिकाने पर छापेमारी गिरफ्तार कर लिया।

32 मोबाइल बरामद किए गए

पुलिस को वहां से चोरी के 32 मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं, मौके से दो मासूम बच्चों का रेस्क्यू किया गया। तीसरा नाबालिग 14 साल से ज्यादा का था, इसलिए उसे निरूद्ध करते हुए बाल सुधार गृह भेजा गया है। सिटी एसपी ने बताया कि दो बच्चों को सीडब्ल्यूसी के हवाले किया गया है। इस मामले में शिवजी महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। झारखंड के साहिबगंज जिला में तीन पहाड़ी नाम का एक कस्बा है, जहां के रहने वाले कुछ लोग चोरी के धंधे में लिप्त हैं सभी पेशवर चोर हैं। राजधानी जैसे शहरों में जब भी कोई बड़ा मेले या फिर रैली का आयोजन होता है यह ग्रुप पूरी तरह से एक्टिव हो जाता। रांची में फिलहाल खादी मेले का आयोजन किया गया है, इस मेले से बच्चों के जरिए गिरोह के द्वारा दर्जनों मोबाइल फोन चोरी करवाए गए थे। रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि साहिबगंज के तीन पहाड़ में मासूम बच्चों को चोरी की कला में ट्रेंड किया जाता है फिर उन्हें रांची लाकर उनसे चोरी करवाया जाता है।

Leave a Response