

लाभुकों के बीच 117 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी में जनसभा को संबोधित कर रहे। मौके पर मुख्यमंत्री के साथ बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर व कॉंग्रेस के विधायक अनूप शामिल हैं। सीएम ने इस दौरान 292 करोड़ 54 लाख 23 हज़ार रुपए की 25 योजनाओं का शिलान्यास और 37 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही लाभुकों के बीच 117 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया। बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के निधन के बाद डुमरी विधानसभा में उप चुनाव होने है। इसको लेकर मुख्यमंत्री अपना सारा ध्यान यहां लगा दिए हैं। वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने को लेकर कार्यक्रम कर रहे साथ ही कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास भी कर रहे हैं। सीएम खराब मौसम को लेकर सड़क मार्ग से बोकारो पहुंचे, इसलिए थोड़ा विलंब से कार्यक्रम शुरू हुआ।
सीएम लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे
बता दें कि सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव होना है। जिसकी तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री लगातार इस क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। जगरनाथ महतो की पत्नी को चुनाव से पहले ही मंत्री पद की शपथ दिला दी गई है। चुनावी जमीन तैयार करने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रहे है। इस कार्यक्रम में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी सह मंत्री बेबी देवी भी साथ रहेंगी।